अमृतसर के अजनाला में ट्रैफिक जाम के दौरान पुलिस अधिकारी को गाली देने वाले मामले पर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और अजनाला से विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनसे ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जाती और वे इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धालीवाल ने स्पष्ट कहा कि भीड़भाड़ और तनाव की स्थिति में उनसे गुस्से में शब्द निकल गया, जो नहीं निकलना चाहिए था। लोगों का सम्मान और पुलिस का मान रखना उनकी जिम्मेदारी है, और अजनाला वाली घटना से उन्हें सीख मिली है। धालीवाल ने कहा, “अजनाला में लंबा जाम लगा था। हालात संभालने की कोशिश में मेरी तरफ़ से गुस्से में एक गलत शब्द निकल गया। यह मेरी गलती थी, मैं स्वीकार करता हूं। पुलिस अधिकारी सहित पंजाब पुलिस और जनता से माफी मांगता हूं।” बोले- गैंगेस्टरों से नहीं डरेगी सरकारी, आकाली दल अपराधियों की आड़ में है प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धालीवाल ने पंजाब की मौजूदा सियासत में गैंस्टरवाद के मुद्दे पर भी अकाली दल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अकाली दल अपनी “मरी हुई सियासत” को जिंदा करने के लिए गैंस्टरों की आड़ ले रहा है और हाल ही में गैंस्टर की पत्नी कंचन प्रीत कौर की गिरफ्तारी को लेकर बिन वजह शोर मचा रहा है। धालीवाल ने दावा किया कि जिस गैंस्टर की बात चल रही है, उस पर 20 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं और चुनावों में डराकर वोट लेने तक की गतिविधियों में शामिल रहा है। उन्होंने साफ कहा कि मान सरकार किसी भी कीमत पर पंजाब में गैंस्टरवाद और धमकियों की राजनीति नहीं होने देगी। “कानून तोड़ने वाले पर कार्रवाई जरूर होगी, चाहे उसके पीछे कोई भी पार्टी क्यों न हो,”


