राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:रेप केस से बचने सुसाइड का नाटक रचा; जयपुर में गिराई 5 मंजिला बिल्डिंग; युवक ने सड़क पर खाया जहर

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर जयपुर से है। यहां 5 मंजिला निर्माणाधीन होटल को जेडीए ने धराशायी कर दिया। बेसमेंट में खुदाई से दरारें आने के बाद बिल्डिंग झुक गई थी। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें
1. जयपुर के पॉश इलाके में 5 मंजिला बिल्डिंग गिराई
जयपुर में 5 मंजिला निर्माणाधीन होटल धराशायी कर दिया गया। गिराने से पहले बिल्डिंग की संरचना को कमजोर करने के लिए जेसीबी मशीनों से ड्रिलिंग की गई थी। होटल के मालिक जेडीए की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से बहस हो गई। पूरी खबर पढ़ें 2. शव रखकर प्रदर्शन करने पर होगी 5 साल की जेल
राजस्थान में अब डेड बॉडी रखकर विरोध प्रदर्शन करने, लाश पर राजनीति करने और बिना वजह अंतिम संस्कार नहीं करने पर 1 से 5 साल तक की जेल और जुर्माना होगा। पिछली गहलोत सरकार के समय बने ‘राजस्थान मृतक शरीर के सम्मान’ अधिनियम के नियम लागू हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें 3. राजस्थान पुलिस ने डायरेक्टर विक्रम भट्ट को पकड़ा
राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को मुंबई से पकड़ा है। उन पर उदयपुर के एक व्यापारी से 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस टीम ने मुंबई के यारी रोड इलाके के गंगा भवन अपार्टमेंट से विक्रम को पकड़ा है। यह घर उनकी साली का है। पूरी खबर पढ़ें 4. राजस्थान में 16.46 लाख वोटर्स का नाम कटने का खतरा
राजस्थान में वोटर लिस्ट के SIR कार्यक्रम के तहत 97% से ज्यादा वोटर्स को कोई दस्तावेज नहीं देने होंगे, क्योंकि इनकी मैपिंग का काम पूरा हो चुका है। प्रदेश में 16 लाख 46 हजार वोटर्स को ही दस्तावेज जमा करवाने पड़ेंगे। दस्तावेज जमा नहीं करवाएंगे तो नाम वोटर लिस्ट से काट दिए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें 5. सूदखोरों से परेशान युवक ने सड़क पर खाया जहर
जयपुर में सूदखोरों के टॉर्चर से परेशान युवक ने सड़क पर बाइक खड़ी कर जहर खा लिया। युवक के मोबाइल में 2 महीने पहले लिखा सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा था- मैंने 10 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। ये रुपए चुकाने के बाद भी सूदखोरों ने ब्याज पर ब्याज लगाकर रकम दोगुना कर दी। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें
6. जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे यात्री, 22 फ्लाइट रद्द
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। जयपुर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 22 फ्लाइट कैंसिल हुई। इसके चलते सैकड़ों की संख्या में यात्री फंस गए। जयपुर से बाहर जाने के लिए यात्रियों ने बसों में फ्लाइट जितना किराया दिया। पूरी खबर पढ़ें 7. रेप केस से बचने के लिए सुसाइड का नाटक रचा
अजमेर में एक रेप केस से बचने के लिए आरोपी ने अपने सुसाइड का नाटक रचा। आरोपी बनास नदी की पुलिया पर सुसाइड नोट छोड़कर चला गया। पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे-26 स्थित बनास नदी पुलिया से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। जांच में मामला झूठा निकला। पूरी खबर पढ़ें 8. लेपर्ड को घर में बंद किया, उल्टी के बाद दम तोड़ा
बांसवाड़ा में नाबालिग पर हमला करने पर परिजनों ने लेपर्ड को घर में बंद कर दिया। वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची, लेकिन उसके पहले ही लेपर्ड ने कमरे में उल्टी की और उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लेपर्ड ने घर के बाहर अलाव ताप रहे नाबालिग पर हमला कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है
9. पेड़ के तने से निकली हनुमान जी की प्रतिमा
कोटा में एक पुराने पेड़ के तने के अंदर हनुमान जी की लगभग 3.5 से 4 फीट ऊंची प्रतिमा निकली। जानकारी मिलने पर प्रतिमा के दर्शन के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर वार्ड पार्षद मौके पर पहुंचे और पूजा-अर्चना करवाई। पढ़ें पूरी खबर कल क्या होगा खास
10. 8 से पटवारी भर्ती-2025 का डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन
राजस्व मंडल अजमेर की ओर से पटवारी प्रतियोगी परीक्षा-2025 में अस्थाई रूप से सिलेक्ट कैंडिडेट्स के डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन व पात्रता जांच अजमेर में 8 से 15 दिसंबर तक तक होगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *