सागर में सोमवार को करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मांगों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन लेने के लिए डीएसपी आए तो उन्होंने एसपी से मिलने की बात कही। लेकिन एसपी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इसी दौरान करणी सेना के लोग कार्यालय के गेट पर बैठ गए। उन्होंने नारेबाजी की। साथ ही रघुपति राघव राजाराम, पुलिस को सन्मति दे भगवान भजन गाते रहे। करणी सेना के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि लंबित प्रकरणों पर पूर्व में सौंपे गए ज्ञापनों पर कार्रवाई की जानकारी लेने एसपी कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन वहां एसपी साहब मिले नहीं। पिछले एक साल में करणी सेना ने विभिन्नों विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपे है। उन पर कोई राहत मिलती नहीं दिखी है। अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि गढ़ाकोटा थाने में दर्ज हत्या के प्रयास का मामला, सुरखी क्षेत्र में युवती की मौत का मामला, धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में शिकायत के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यदि लंबित मामलों में जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो करणी सेना सागर में उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान करणी सेना महासचिव नरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।


