धौलपुर में सदर थाना पुलिस पर हुए हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक ट्रैक्टर मालिक भी शामिल है। यह हमला 7 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के भैरोपुरा इलाके में हुआ था। जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर को सदर थाना पुलिस बजरी से जुड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में गई थी। इस दौरान पुलिस टीम को चंबल की बजरी से भरे दो ट्रैक्टर मिले। जब पुलिस ने इन ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया, तो उन पर सवार लोगों ने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने मौके से दोनों ट्रैक्टर जब्त कर लिए थे, लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। इस घटना के संबंध में सदर थाना प्रभारी महेश मीणा की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और एक नाबालिग को हिरासत में लिया था। कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि फरार चल रहे दो और आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक ट्रैक्टर मालिक अरविंद पुत्र अशोक उम्र 23 वर्ष निवासी सराय छोला मध्य प्रदेश के साथ बजरी भरने का आरोप राकेश पुत्र हथियार सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी थाना कोतवाली भी है। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य सह-आरोपियों की तलाश कर रही है।


