डंप खत्म करने की आप की गारंटी अधूरी, सफाई की खातिर लोग धरने देने को मजबूर

भास्कर न्यूज | जालंधर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को जालंधर में दो जगह प्रेस कांफ्रेंस करके जालंधर सिटी के मुद्दों पर आप सरकार व कांग्रेस को विफल बताया। भाजपा ने कहा कि आज लोगों को कूड़ा उठवाने की खातिर कैंडल मार्च निकालने पड़ रहे, धरने दे रहे हैं, ठीकरी पहरे तक लगाने पड़े। सबसे पहले सेंट्रल विस हलके में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया पूरी लीडरशिप के साथ नेहरू गार्डन पहुंचे। यहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मीटिंग की। इस दौरान कालिया ने भाजपा के 2 मेयरों के कार्यकाल को सिटी के विकास में मील का पत्थर बताया। केंद्र सरकार की 1000 करोड़ की स्मार्ट सिटी योजना को बर्बाद करने के लिए कांग्रेस-आप को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने की योजना की बजाय सत्तापक्ष ने अपने हित साधे। इसके बाद शाम को बाबू जगजीवन राम चौक में पूर्व लोकसभा सांसद सुशील रिंकू, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, पूर्व मेयर राठौर व बाकी लीडरशिप पहुंची। उन्होंने भी आप व कांग्रेस को घेरा है। सुशील रिंकू ने कहा कि जब वेस्ट विधानसभा के उप चुनाव थे तो पूरे पंजाब से सीवरेज व बाकी सफाई की सारी मशीनरी लाकर तैनात कर दी गई थी। जैसे ही चुनाव बीते तो सबकुछ खत्म हो गया। अब नगर निगम चुनाव से पहले पंजाब सरकार के मंत्री तरह-तरह के विकास कार्यों के उद्घाटन कर रहे थे, ये सारे काम पिछले हैं। नया प्रोजेक्ट आप सरकार में नहीं आया है। रिंकू ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत 21 करोड़ के बरसाती सीवरेज का इकलौता प्रोजेक्ट बस्तियों की 120 फीट रोड पर पूरा हुआ, इसके अलावा स्पोर्ट्स हब सहित स्ट्रीट लाइट, सफाई के तमाम प्रोजेक्ट अधूरे हैं। पंजाब सरकार की वरियाणा डंप को खत्म करने की गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *