जींद में दिल्ली-यूपी के 2 साइबर ठग गिरफ्तार:युवक को 10 लाख के लोन का ऑफर दिया, इंश्योरेंस-GST के नाम पर हड़पे 3 लाख

जींद में साइबर थाना पुलिस ने लोन का झांसा देकर तीन लाख 4 हजार रुपए का साइबर फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के सेक्टर-20 रोहिणी निवासी रोहित और उत्तर प्रदेश के गोंडा के राजपूत मोहल्ला निवासी दीपक चौहान के रूप में हुई है। नरवाना के सुंदर नगर निवासी राजबब्बर ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 28 जनवरी को उसके मोबाइल पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा था कि वह बजाज फाइनेंस कंपनी से बोल रहा है। अगर आपको लोन की जरूरत है, तो उसका ऑनलाइन लोन करवा सकते हैं। आरोपी ने 10 लाख रुपए तक के लोन का ऑफर दिया। इंश्योरेंस पॉलिसी अपग्रेड, GST के नाम पर डलवाए रुपए इस पर उसने लोन की हामी भर ली। आरोपी ने कहा कि इंश्योरेंस करवाना पड़ेगा। इसके लिए उसे 50 हजार रुपए डालने के लिए कहा। उसने 50 हजार रुपए आरोपी के दिए अकाउंट में डाल दिए। इसके बाद आरोपी ने लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस मांगी और 4 फरवरी को 62 हजार रुपए मांगे। बाद में आरोपी ने इंश्योरेंस पॉलिसी अपग्रेड करने के नाम पर, ट्रांजक्शन चार्ज, जीएसटी चार्ज के नाम पर कई बार में 3 लाख 4 हजार रुपए डलवा लिए। आरोपी ने कहा कि ये रुपए बाद में रिफंड हो जाएंगे। बाद में आरोपी ने कॉल उठानी बंद कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और ट्रांजक्शन किए खातों की जांच की। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, सिम कार्ड, रुपए बरामद पुलिस ने 17 मार्च को दिल्ली निवासी रोहित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल, सिम कार्ड और 30 हजार रुपए बरामद कर लिए। आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया, तो दूसरे आरोपी दीपक चौहान का नाम सामने आया, जिसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी किए 60 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *