भास्कर न्यूज | कांकेर ग्राम कण्डेल निवासी जोहन राम यादव उम्र 60 पिता स्व सरजूराम यादव ने थाने में शिकायत आवेदन दिया था जिसकी जांच करने पुलिस ग्राम कंडेल पहुंची थी। इसी दौरान हरीशचन्द्र(33) पिता जोहनराम यादव निवासी कंडेल नशे की हालत में पहुंचा और गाली गलौज करते हंगामा करने लगा। पुलिस ने हंगामा कर रहे युवक को समझाया जो नशे में आक्रोशित होकर पुलिस के सामने ही जोहन राम यादव से अभद्र व्यवहार करते मारपीट करने लगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर धारा 170 बीएनएसएस,126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहां जमानत नहीं मिलने पर उसे जेल भेज दिया गया।