ठाकुरगांव | रांची जिला अंतर्गत बुढ़मू प्रखंड के मनमोहक पर्यटन स्थल तिरु फॉल का जल्द ही कायाकल्प के साथ सौंदर्यीकरण किया जाएगा। विधायक सुरेश कुमार बैठा की पहल पर पर्यटन विभाग द्वारा इसकी कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसके तहत चार करोड़ की लागत से फॉल का सौंदर्यीकरण किया जाना है, ताकि प्रकृति की गोद में अवस्थित इस रमिणक स्थल के प्रति सैलानियों का आकर्षण बढ़े और यहां किसी प्रकार की असुविधा न हो। फॉल के सौंदर्यीकरण और विकास में सालों भर बहने वाले झरने में बांध निर्माण,सीढ़ियों का चौड़ीकरण, फॉल के आसपास गार्डन निर्माण, झरना तक पहुंच पथ, कार पार्किंग, स्विमिंग पुल, जल कुंड, स्टील रेलिंग आदि लगाए जाएंगे। सोमवार को पर्यटन विभाग के अभियंता ने फॉल का निरीक्षण कर कार्ययोजना को अविलंब धरातल पर उतारने की बात कही।