रांची| डोरंडा में छूरा मार छिनतई का मामला सामने आया है। इस संबंध में परसटोली निवासी सैफ अहमद ने कैफी व 15-20 अन्य के विरुद्ध छुरा मारने व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मनीटोला स्थित मैदान में उसके साथ मारपीट की गई और उसके पास से 12 पीस सूट पीस व गाड़ी की चाबी युवकों ने छिन लिया।