अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पिपर टोली में एक ग्रॉसरी दुकान के बाहर खड़े ई-लोडर से चार बैटरी की चोरी हो गई। घटना मंगलवार की है। दुकान मालिक विनय कुमार गुप्ता ने अरगोड़ा थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि रात में दुकान बंद कर वे महावीर नगर स्थित अपने घर चले गए थे। अगली सुबह जब वे 8:30 बजे दुकान पहुंचे तो देखा कि ई-लोडर की बैटरी का लॉक टूटा हुआ था। सीट उठाकर देखा तो चारों बैटरी गायब थी। विनय ने तुरंत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फुटेज में रात करीब 2:15 बजे चार युवक बाइक से आते दिखे। वे ई-लोडर के पास रुके। कुछ देर बाद बैटरी निकालकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।