नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत के लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित
जमुना काॅलरी। केंद्रीय विद्यालय द्वारा हर वर्ष नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत के लिए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । सोमवार को केंद्रीय विद्यालय एसईसीएल जमुना कॉलरी में वर्तमान सत्र में बाल वाटिका-3 एवं कक्षा-1 के नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि अरविंद राय कार्मिक प्रबंधक एसईसीएल एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य मनोज कुमार उपस्थित रहे। छात्रों को तिलक एवं गीत के साथ स्वागत किया गया । प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावक एवं विद्यार्थियों को स्कूल परिसर तथा कक्षा का भ्रमण कराया । प्राचार्य ने नव प्रवेशी छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि विद्यालय परिवार छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर है । हम सब अभिभावकों के सहयोग से विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास हेतु इसी तरह सकारात्मक प्रयास करते रहेंगे जिससे एक आदर्श समाज, आदर्श नागरिक के साथ ही विकसित देश की मजबूत नींव हो सके। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यालय के प्राथमिक स्तर के सीसीए विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विद्यालय परिवार का योगदान रहा ।