ऊंट से टकराकर कार के उड़े परखच्चे:अनाज व्यापारी की मौत, बेटा और पोता घायल, एनएच-68 पर हुआ हादसा

नेशनल हाईवे-68 पर अनाज व्यापारी की शेवरोले कार ऊंट से टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। इससे कार में सवार भामाशाह की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उनका बेटा और पोता घायल हो गए।
हादसा बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके बाछड़ाऊ के पास हुआ। पुलिस ने कार को हाईवे से हटाया। इधर ऊंट की भी मौके पर ही मौत हो गई। रात पुलिस ने मृतक के शव को बाड़मेर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। बुधवार को मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं घायलों का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हाईवे क्रॉस कर रहा था ऊंट
पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी रामजी की गोल हाल बाड़मेर शहर न्याति नोहरा निवासी पारसमल धारीवाल पुत्र आसुलाल जैन अपने बेटे नरेश कुमार व पोते संजय कुमार के साथ कार में सवार होकर रामजी की गोल से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहे थे। मंगलवार रात को करीब 9 बजे नेशनल हाईवे 68 पर बाछड़ाऊ से निकलते ही एक ऊंट हाईवे क्रॉस कर रहा था। ड्राइवर को ऊंट नजर नहीं आने से कार उससे टकरा गई।
इससे कार की छत और आगे से परखच्चे उड़ गए। इससे कार में सवार पारसमल धारीवाल सहित तीनों घायल हो गए। लोगों ने सभी को बाड़मेर हॉस्पिटल लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने पारसमल को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे नरेश कुमार व पोते संजय कुमार को हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल से कार व ऊंट को हाईवे से हटाया। मृतक के शव को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम ने बताया- हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हुई है। वहीं बेटे और पोता घायल हुआ है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं शव कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कुशल वाटिका ट्रस्टी थे
मृतक पारसमल कुशल वाटिका का ट्रस्टी थे। साथ ही भामाशाह थे। कुशल वाटिका परिसर में 51 फ्लेट बना रहे है। जो समाज के गरीब लोगों को उसमें शिफ्ट करने की प्लानिंग थी। जैन समाज के जिनशासन रत्न भी थे। इन 3 फोटोज में देखिए हादसे की वीभत्सता

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *