अलवर में ढाई साल की बच्ची को कुत्ते ने दबोचा:गाल फाड़ा, पिता ने पैर से खींचकर बचाया; लोगों ने पीट-पीटकर कुत्ते को मार डाला

अलवर में घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में कुत्ते ने मासूम का आधा गाल फाड़ डाला, माथा, नाक नोंच ली। घटना के बाद ग्रामीणों ने लाठियों-डंडों से कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। घटना अलवर के नगला समावधि के गांधीनगर इलाके का बुधवार सुबह 7 बजे की है। बताया जा रहा है कि कुत्ते ने मासूम बच्ची का मुंह अपने जबड़ों में दबोच लिया था। बच्ची के पिता कुछ दूरी पर खड़े थे, बच्ची के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर वे बच्ची की ओर दौड़े। पिता ने बच्ची के पैरों को पकड़कर खींचा, तब जाकर कुत्ते ने छोड़ा। मासूम का अलवर जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जहां उसके बाएं गाल पर 10 टांके लगाए गए हैं। इससे पहले इसी कुत्ते ने एक और व्यक्ति का कान काट खाया था। पिता से 10 फीट दूर थी मासूम: पिता राजकुमार ने बताया कि बुधवार सुबह वे और ढाई साल की बेटी ख्वाहिश घर के बाहर बैठे थे। कुछ सेकेंड उनका ध्यान ख्वाहिश से हटा तो वह थोड़ा दूर चली गई। उन्होंने कुत्ते के गुर्राने की आवाज सुनी तो तुरंत पलट कर देखा। ख्वाहिश और कुत्ता करीब 10 फीट दूर थे। कुत्ते ने ख्वाहिश का मुंह बुरी तरह जकड़ रखा था। राजकुमार ने बताया कि यह देख उनकी सांसें अटक गई, वे तुरंत कुत्ते की तरफ दौड़े और पहले उसे भगाने की कोशिश की। लेकिन, कुत्ता नहीं भागा तो उन्होंने बच्ची के पैर पकड़कर खींचे। इसके बाद 3 सेकेंड में कुत्ते ने ख्वाहिश का मुंह छोड़ दिया। जनवरी से अब तक 4 हजार केस सामने आ चुके: डॉक्टरों ने बताया कि मासूम का काफी खून बह गया है। लेकिन, गनीमत है कि जान बच गई। बुधवार को दोपहर तक अलवर जिले में 12 लोगों के कुत्ते काटने के केस सामने आ चुके हैं। इसमें 4 साल से लेकर 63 साल तक के लोगों को कुत्तों ने काटा है। अप्रैल में 15 दिन में ही साढ़े 500 से ज्यादा केस आ चुके हैं। वहीं जनवरी से अब तक 4 हजार के आसपास मामले आए हैं। ……………… कुत्ते के काटने की ये खबर भी पढ़ें… घर के बाहर खेल रही मासूम का कुत्ते ने चेहरा-नोचा:गालों पर पंजे मारे, 20 टांके आए; गुस्साए लोगों ने डॉग को पीट-पीटकर मार डाला घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम के चेहरे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। दोनों गालों पर पंजे मारे और पूरा चेहरा जगह-जगह से नोच लिया। बच्ची चीखी तो आवाज सुनकर उसके परिजन दौड़ कर बाहर आए। कुत्ते को बच्ची पर झपटता देख सांसें फूल गई। परिजनों ने डंडा लेकर शोर मचाकर बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया। (पढ़ें पूरी खबर)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *