फैशन और कंफर्ट के लिए बेस्ट नए स्टाइल के बूट्स

भास्कर न्यूज। लुधियाना। सर्दियों के मौसम में गर्ल्स के फैशन का सबसे अहम हिस्सा बूट्स बन गए हैं। हर साल नए डिजाइन और स्टाइल के बूट्स मार्केट में आते हैं, जो न केवल गर्माहट देते हैं बल्कि स्टाइलिश लुक भी प्रदान करते हैं। शहर के बाजार के दुकानदारों के अनुसार इस साल बूट्स के कई नए और अनोखे ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं, जो गर्ल्स को उनके लुक को लेकर और अधिक आत्मविश्वास से भर देते हैं। इन बूट्स की सबसे खास बात यह है कि ये फैशन के साथ आरामदायक भी हैं। ठंड के दिनों में ये न केवल स्टाइलिश लुक देते हैं बल्कि पैर को गर्म और सुरक्षित भी रखते हैं। इस सर्दी में अपने वॉर्डरोब में इन ट्रेंडी बूट्स को शामिल करना न भूलें। बाजार में ऐसे बूट्स हैं, जिनमें फैशन के साथ-साथ कंफर्ट का भी ध्यान रखा गया है। ब्लॉक हील्स, क्लासिक लेदर, फॉक्स फर और वॉटरप्रूफ मटीरियल वाले बूट्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इन बूट्स में न केवल कंफर्ट बल्कि हर अवसर के लिए एक अलग स्टाइल भी है। ऑफिस से लेकर कैजुअल आउटिंग तक, हर जगह के लिए परफेक्ट ऑप्शन मौजूद हैं। ब्लॉक हील्स और फ्लैट हील्स वाले बूट्स इस बार सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। इनका आरामदायक डिजाइन पैरों को पूरे दिन थकान महसूस नहीं होने देता। साथ ही ये बूट्स कई तरह की ड्रेसेज़ के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। वॉटरप्रूफ बूट्स और फॉक्स फर वाले बूट्स भी ट्रेंड में हैं। ये न केवल स्टाइलिश दिखते हैं, बल्कि पैरों को ठंड से भी बचाते हैं। घुटनों तक लंबे स्लाउच बूट्स इस बार हर फैशन लवर की पसंद बने हुए हैं। इन्हें शॉर्ट ड्रेसेज और लॉन्ग कोट्स के साथ पेयर किया जा सकता है। कलर और टेक्सचर का एक्सपेरिमेंट देखा जा रहा है। पहले जहां बूट्स ज्यादातर ब्राउन और ब्लैक रंग में आते थे, वहीं अब बाजार में व्हाइट, टैन, ग्रे और प्रिंटेड ऑप्शंस भी देखने को मिल रहे हैं। लेदर, सुएड और रबर टेक्सचर के साथ यह और भी अट्रैक्टिव बन गए हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *