बैकुंठपुर | ब्लॉक खड़गवां के बेलबहरा गांव के स्कूली बच्चों को बारिश के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेलबहरा से डेढ़ किलोमीटर दूर फुनगा गांव में संचालित प्राथमिक से लेकर 10वीं तक के स्कूल में पहुंचने के लिए नेवरी नदी पार करनी पड़ती है। आम दिनों में जलस्तर कम होने के कारण बच्चे आसानी से आ-जा लेते हैं, लेकिन बारिश में नदी उफान पर आ जाती है, जिससे स्कूल जाना जोखिम भरा हो जाता है। पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। बच्चे न केवल स्कूल नहीं जा पा रहे, बल्कि किताबें और बैग भीग जाने की वजह से पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। 10वीं की छात्रा मनीषा बताती है कि पानी बढ़ने पर स्कूल जाना बंद हो जाता है। वहीं छात्र देव सिंह ने कहा कि बारिश में ड्रेस और बैग गीले हो जाते हैं। नदी पार कर स्कूल आना-जाना करते हैं छात्र।