भास्कर न्यूज | अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अलग-अलग मामलों में गुम या चोरी हुए मोबाइलों को बरामद करने के बाद असल मालिकों को सौंप दिया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने यह मोबाइल असल मालिकों को सौंपे। सब डिवीजन ईस्ट की तरफ से 65, सब डिवीजन सेंट्रल की तरफ से 54, थाना साइबर क्राइम की तरफ से 100 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया 219 मोबाइल फोन जिन्हें दूसरे राज्य बिहार, यूपी व दिल्ली के अलावा पंजाब के अलग-अलग जिलों से ट्रेस करके उनके असल मालिकों के हवाले किया गया। पुलिस कमिश्नर ने लोगों को अपील की कि जब किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो तुरंत नजदीकी थाने में बने सांझ केंद्र व गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाएं। इसके बाद मिनिस्ट्री अॉफ टेलीकम्युनिकेशन की ओर से जारी सेंट्रल इक्यूपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पर मोबाइल मिसिंग रिपोर्ट जरूर दर्ज करवाएं, ताकि शरारती तत्व उसका मिसयूज न कर सके। यह सेंट्रलाइज पोर्टल है, जो गुम मोबाइल फोनों को ट्रेस करने में मैनेज करता है।