अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई लग्जरी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। क्योंकि, गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की नई दरें आज से लागू हो गई हैं। इसके तहत अब लग्जरी कारों पर लगने वाला टैक्स 45% (28%GST + 17% सेस) से घटकर 40% हो गया है। ऐसे में JLR, मर्सिडीज,ऑडी, पोर्श और बीएमडब्ल्यू की लग्जरी कारें अब 5% से 10% यानी 2.40 लाख रुपए से लेकर 30.40 लाख रुपए तक सस्ती हो गई हैं। तो आइए ग्राफिक्स में जानते हैं कौन सी लग्जरी कार कितने रुपए तक सस्ती हुई।