फिंगरप्रिंट और फेस से कर सकेंगे UPI पेमेंट:NPCI कल नए फीचर्स को लॉन्च कर सकता है, अभी लेनदेन के लिए PIN का इस्तेमाल होता है

UPI यूजर्स को कल से फेस या फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट करने की सुविधा मिल सकती है। UPI ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI ने बायोमेट्रिक फीचर्स को मंजूरी देने की तैयारी पूरी कर ली है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। नए फीचर्स को मंजूरी मिलने के बाद UPI पेमेंट करने के लिए पिन की जरूरत ऑप्शनल हो जाएगी। यहां सवाल-जवाब में जानें पूरी डिटेल्स… सवाल 1: ये बायोमेट्रिक पेमेंट क्या है? जवाब: बायोमेट्रिक पेमेंट में पहचान फिंगरप्रिंट, फेस ID जैसी अनोखी शारीरिक विशेषताओं से होगी। ये PIN या पासवर्ड से ज्यादा सुरक्षित और आसान है, क्योंकि इसे कॉपी करना मुश्किल है। जैसे आप अपने स्मार्टफोन को फिंगरप्रिंट और फेस ID के जरिए अनलॉक कर पाते हैं। सवाल 2 : कैसे काम करेगा नया सिस्टम? जवाब: जब कोई यूजर UPI के जरिए पेमेंट करेगा, तो PIN डालने के बजाय उसके फोन में चेहरे की पहचान या फिंगरप्रिंट स्कैन का विकल्प आएगा। वह अपना अंगूठा लगाकर या चेहरे से UPI पेमेंट कर सकेगा। सवाल 3: नए फीचर्स कितने सुरक्षित होंगे? जवाब: नए पेमेंट सिस्टम के लिए बायोमेट्रिक डेटा सीधे भारत सरकार की आधार सिस्टम से लिया जाएगा। इसका मतलब है कि पेमेंट को मंजूरी देने के लिए आपके डेटा को आधार कार्ड में दर्ज बायोमेट्रिक जानकारी से क्रॉस चेक किया जाएगा। आधार से जुड़े होने के कारण यह तरीका सुरक्षित माना जा रहा है। सवाल 4: बायोमेट्रिक पेमेंट क्यों लाया जा रहा है? जवाब: PIN की तुलना में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से फ्रॉड का खतरा कम रहता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे ग्रामीण इलाकों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ेगा, जहां स्मार्टफोन का उपयोग तो है, लेकिन PIN याद रखना या टाइप करना मुश्किल होता है। सवाल 5: नए फीचर्स की लॉन्चिग कब होगी? जवाब: NPCI मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में इस नए बायोमेट्रिक फीचर को दुनिया के सामने पेश करने की योजना बना रहा है। इसे कल 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। सवाल 6: क्या सभी UPI एप्स में ये फीचर होगा? जवाब: हां, लगभग सभी UPI एप्स इसे सपोर्ट कर सकते हैं। शुरुआत में गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे बड़े UPI एप्स में ये फीचर देखने को मिल सकता है। ——————————————– UPI से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… UPI से अब रोज ₹10 लाख तक खरीदारी कर सकेंगे:₹6 लाख की ज्वेलरी खरीद पाएंगे; पहले ग्राहक-व्यापारी के बीच डेली लिमिट ₹2 लाख थी UPI यूजर्स आज यानी 15 सितंबर से एक दिन में 10 लाख रुपए तक पेमेंट कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) पेमेंट की कई कैटेगरी में डेली लिमिट 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है। पूरी खबर पढ़ें

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *