EOW आरक्षक की मां से लूट के आरोपी बेसुराग:मंदिर से लौटते वक्त बुजुर्ग को मारपीट कर लूटा था, 500 से ज्यादा कैमरे खंगाल चुकी है पुलिस

ग्वालियर में 7 दिन पहले मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही EOW में पदस्थ आरक्षक राजवीर सिंह भदौरिया की 81 वर्षीय मां शांति देवी भदौरिया से लूट का अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। चार बदमाशों ने उन्हें पकड़कर बेरहमी से मारपीट और पत्थर से सिर फोड़ दिया था। इसके बाद वे सोना समझ कर पीतल के कंगन लूट कर ले गए। बदमाशों की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की तीन और एक थाने की टीम मिलकर तलाश कर रही हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए घटनास्थल से लेकर आसपास के क्षेत्र में करीब 500 से अधिक CCTV कैमरे खंगाल चुकी है लेकिन बदमाश का सुराग अब तक नहीं मिल सका है। इसके साथ ही आसपास के पुराने बदमाशों को भी पुलिस थाने बुलाकर पूछताछ कर चुकी है। बुजुर्ग के सिर और चेहरे पर आई चोट
यह घटना ग्वालियर कम्पू थाना क्षेत्र के आमखो पहाड़िया स्थित भूरी माता मंदिर के पास 1 अक्टूबर की सुबह करीब 9:30 बजे हुई थी। जब बुजुर्ग शांति देवी भदौरिया शिवाजी नगर टंकी रोड निवासी मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थीं। तभी झाड़ियों के पास खड़े तीन से चार बदमाशों ने उन्हें रोका था और झाड़ियों में खींच ले गए थे। जब बुजुर्ग महिला ने इसका विरोध किया था तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उनके सिर पर पत्थर से हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद बदमाशों ने उनके हाथों में पहने पीतल के कंगन सोने के समझकर लूटकर फरार हो गए थे। हमले में शांति देवी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थी। लेकिन घायल होने के बावजूद बुजुर्ग किसी तरह झाड़ियों से बाहर आई थी और मदद के लिए आसपास के लोगों को आवाज देकर बुलाया था। बुजुर्ग की आवाज और उनको घायल देखकर उसे दौरान वहां मौजूद लोगों ने तत्काल उनके पास पहुंचे थे और घटना की सूचना उनके बेटे राजवीर को फोन कर दी थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *