भिंड शहर के सदर बाजार में मंगलवार भीड़ ने एक महिला को चोरी के शक में पकड़ कर पीट दिया। ग्राहकों ने बताया कि उन्होंने महिला को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ा था। महिला साड़ी की दुकान पर खरीदारी का बहाना बनाकर आई थी और इसी दौरान एक खरीदार महिला के बैग से कैश निकालने का प्रयास कर रही थी। जैसे ही लोगों को शक हुआ, उन्होंने महिला को पकड़ लिया और मौके पर उसकी जमकर मारपीट कर दी। महिला ने स्वीकार किया, गैंग बनाकर करती हैं चोरी
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध महिला को भीड़ से बचाकर थाने लेकर गई। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम जालौन जिले का बताया। उसने स्वीकार किया कि उसके साथ चार से पांच अन्य महिलाएं भी हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर चोरी की वारदातों को अंजाम देती हैं। पुलिस अब इस गैंग की अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। बाजार में भीड़ का फायदा उठाती हैं महिलाएं
जानकारी के अनुसार, करवा चौथ के त्योहार को देखते हुए बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी भीड़ का फायदा उठाने के लिए ऐसे गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। सदर बाजार के व्यापारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी संदिग्ध महिलाएं बाजार में घूमती देखी जा रही थीं। कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि अभी तक कोई फरियादी थाने नहीं पहुंचा है। फरियादी के आने पर चोरी की पुष्टि कराई जाएगी, उसके बाद महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस संदिग्ध महिला से पूछताछ कर रही है और उसके बताए अनुसार गिरोह की अन्य महिलाओं की तलाश में टीम भेजी गई है।