RUIDP कार्यों की धीमी गति पर विधायक डेचा नाराज:सागवाड़ा में अनियमितताओं और गुणवत्ता में कमी को लेकर अधिकारियों को फटकारा

सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा ने मंगलवार को नगर में चल रहे आरयूआईडीपी (RUIDP) के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यों की धीमी गति और अनियमितताओं पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई। विधायक ने नगरपालिका अध्यक्ष आशीष गांधी के साथ करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर विभिन्न स्थानों पर कार्यों का जायजा लिया।यह निरीक्षण प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के सोमवार को सागवाड़ा दौरे के बाद हुआ। मंत्री के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने आरयूआईडीपी के सीवरेज और पेयजल पाइपलाइन के कार्यों की धीमी गति और गुणवत्ता में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इसके बाद मंत्री ने विधायक डेचा को कार्यों का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिए थे। विधायक डेचा ने अधिकारियों के साथ पोल का कोठा, कलालवाड़ी, सलाटवाड़ा, पूंजारवाड़ा, मांडवी और दर्जीवाड़ा जैसे इलाकों में चल रहे कार्यों की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने कई जगहों पर कार्य में लापरवाही और गुणवत्ता में कमी को लेकर असंतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि कार्य न तो निर्धारित समय पर पूरे हो रहे हैं और न ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक के साथ पालिकाध्यक्ष आशीष गांधी, तहसीलदार डॉ. रमेशचंद्र वढ़ेरा, अधीक्षण अभियंता हंसराज मीणा, एक्सईएन मधुसूदन गेना, एईएन मुकेश पाटीदार, प्रोजेक्ट मैनेजर अनीश मिश्रा और सुनील ठक्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विधायक डेचा ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि जनता के धन से हो रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर स्वायत्त शासन मंत्री को भेजी जाए। डेचा ने कहा कि जनता ने उन्हें उनकी समस्याएं सुनने और समाधान के लिए चुना है, और यदि काम में गड़बड़ी मिली तो जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई तय है। आरयूआईडीपी के एक्सईएन मधुसूदन गेना ने बताया कि विधायक और पालिकाध्यक्ष द्वारा आज निरीक्षण किया गया है। इस दौरान जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *