गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के खपिया गांव में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लाला उरांव उर्फ लालेश्वर उरांव के रूप में हुई है। घटना की सूचना शुक्रवार को मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपने पांच दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। उसके दोस्त किनारे पर ही नहा रहे थे, जबकि लाला उरांव पानी में आगे बढ़ गया और गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने काफी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया कि जिस तालाब में यह घटना हुई, वह काफी गहरा है और हाल ही में हुई बारिश के कारण पानी से लबालब भरा हुआ था। घटना की जानकारी परिजनों और घाघरा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और शव को घाघरा थाना लाया गया। शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।