टाटा मोटर्स की पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन सितंबर 2025 में टॉप सेलिंग यानी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। इसने मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया के सभी मॉडल्स को पीछे छोड़ दिया। पिछले महीने नेक्सॉन की 22,573 यूनिट्स बिकीं, जो देश की किसी भी कार के लिए सबसे ज्यादा है। साथ ही, ये टाटा की किसी भी पैसेंजर व्हीकल (PV) के लिए मंथली सेल्स का अब तक का बेस्ट फिगर भी है। बिक्री के ये फिगर पेट्रोल, डीजल, CNG और ईवी को मिलाकर हैं। नेक्सॉन 3 साल तक सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV नेक्सॉन इंडियन मार्केट में लगातार 3 साल तक सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रह चुकी है। कार की FY22 में 1.24 लाख यूनिट्स, FY23 में 1.72 लाख और FY24 में 1.71 लाख यूनिट्स बिकी थीं और बेस्ट सेलिंग कार रही थी। FY25 में थोड़ी गिरावट आई और 1.63 लाख यूनिट्स ही बिकी थी, लेकिन इस वित्तीय वर्ष (FY26) की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में तो इसकी करीब 90,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। कार की सेल्स बढ़ने के तीन कारण 1. GST 2.0 और डिस्काउंट से सितंबर में बढ़ी सेल्स सितंबर में कार की सेल्स में बड़ा उछाल GST 2.0 के नए नियमों की वजह से आया। नेक्सॉन की कीमतों में तकरीबन 1.55 लाख रुपए तक की कटौती हुई, जिससे ये ग्राहकों की पसंद बन गई। इसके अलावा टाटा ने करीब 45,000 रुपए तक के फेस्टिव बेनिफिट्स भी दिए। अब नेक्सॉन की शुरुआती कीमत 7.32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है और ये सिर्फ अपने सेगमेंट के नहीं, बल्कि ऊपर-नीचे के सेगमेंट्स के खरीदार भी खींच रही है। 2. नेक्सॉन पेट्रोल-डीजल, CNG और EV का ऑप्शन नेक्सन की बिक्री में बढ़ोतरी का एक और कारण ये है कि इसमें कई इंजन और फ्यूल ऑप्शन्स मिलते हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर टर्बो इंजन है, जिसमें अलग-अलग गियरबॉक्स ऑप्शन्स हैं। इसके अलावा पेट्रोल-CNG का ऑप्शन भी है और 1.5-लीटर डीजल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में आता है। टाटा ने नया ट्विन-सिलेंडर CNG टेक भी लाया है, जिससे बूट स्पेस से समझोता नहीं करना पड़ता है और कम रनिंग कॉस्ट वाले खरीदारों को टारगेट करता है। नेक्सन ईवी इलेक्ट्रिक ऑप्शन भी है, जो दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है। इसमें एक 45kWh वाला वैरिएंट रियल वर्ड कंडीशन में 350-375 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं, 30kWh वाला वैरिएंट 210-230 किलोमीटर तक चलता है। 3. एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग सेफ्टी भी नेक्सन का बड़ा प्लस पॉइंट है। चाहे पेट्रोल/डीजल नेक्सन हो या नेक्सन ईवी, दोनों ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। टाटा ने अपनी ब्रांड वैल्यू सेफ्टी पर बनाई है। कंपनी की अल्ट्रोज, पंच ईवी, कर्व, कर्व ईवी, हैरियर, हैरियर ईवी और सफारी भी 5 स्टार रेटेड हैं। फीचर्स की बात करें, तो नेक्सन में LED हेडलैंप्स, वेंटिलेटेड सीट्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन (वायरलेस एपल कार प्ले और एंड्रॉएड ऑटो के साथ), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड टेक, वॉयस-असिस्टेड सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ESP, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ऑटो हेडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और फॉग लैंप्स (कॉर्नरिंग के साथ) मिलते हैं। कॉम्पैक्ट SUV में सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन नेक्सॉन भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती है और इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा कॉम्पिटिशन है। यहां इसे मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO, किया सोनेट और स्कोडा काइलैक जैसे मुख्य राइवल्स से टक्कर मिलती है, लेकिन सही टाइमिंग पर GST कट, कम कीमतें, सेफ्टी रेटिंग्स और फ्यूल ऑप्शन्स की वजह से ये सितंबर में अन्य कारों से आगे निकल गई।