शरारती युवकों की हुल्लड़बाजी से लोग परेशान

भास्कर न्यूज |लुधियाना ग्यासपुरा इलाके की मुस्लिम कॉलोनी में कुछ शरारती युवकों के कारण स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं। गली नंबर 1 में पिछले 15 दिनों से कुछ युवक अपनी कार पर पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगाकर हूटर बजा रहे थे और कार के सन रूफ से बाहर निकलकर हुल्लड़बाजी कर रहे थे। इन युवकों की इस हरकत से गली में रहने वाले लोग तंग आ गए थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग राकेश कुमार, मौलवी और हमदान का कहना है कि जब उन्होंने इन युवकों को समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने उल्टा झगड़ा शुरू कर दिया। मौलवी के मुताबिक, कुछ युवक जानबूझकर इलाके का माहौल खराब कर रहे हैं। घटनाक्रम के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई भी हुई। थाना मोती नगर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *