3.2 डिग्री की ठंड के बाद तेज धूप में दिन का तापमान 22.5 पर पहुंचा

भास्कर न्यूज | जालंधर पौष का महीना शुरू होते ही रातें सर्द हो गई हैं। शुक्रवार को जालंधर में तड़के न्यूनतम पारा 3.5 डिग्री पर आ गया। इसके साथ शीतलहर चली। खुले इलाकों में धुंध रही। इसके बाद दिन में तीखी धूप के बीच राहत मिली है। खास बात यह है कि दिन का पारा 22.5 डिग्री पहुंच गया। दिन व रात के पारे में 19 डिग्री का अंतर रहा। मौसम केंद्र के अनुसार 15 दिसंबर को भी धूप खिलेगी, जबकि रात काफी सर्द रहेगी। जालंधर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 147 रहा है। शाम को भी खूब ठंड रही। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को कोल्ड वेव चलेगी। इसके बाद मौसम साफ रहेगा। हालांकि हाईवे पर तड़के और रात में घनी धुंध की संभावना है। जालंधर| ट्रेनों की लेट लतीफी दो महीने से जारी है। साथ ही ट्रेनें रद्द होने के कारण अन्य ट्रेनों में वेटिंग लंबी होने लगी है। जनरल डिब्बों में भीड़ बढ़ने लगी है। पैसेंजर ट्रेनें तय समय से काफी लेट हैं। इस कारण यात्रियों को सर्द रातें स्टेशन पर गुजारनी पड़ रही है। 10 डिग्री कम तापमान में रात यात्री स्टेशन पर ही काट रहे हैं। दिल्ली से जालंधर आ रही शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को 20 मिनट और पश्चिम एक्सप्रेस डेढ़ घंटा देरी से सिटी स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों ने कहा कि रेलवे स्पेशल ट्रेनें नहीं चला रहा। जो ट्रेनें चल रही हैं, वे समय पर नहीं पहुंच रहीं। मार्च तक 20 ट्रेनें धुंध का कारण रद्द हैं। अगले हफ्ते 10 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा पश्चिम एक्सप्रेस 35 मिनट, इंटरसिटी सुपर दिल्ली एक्सप्रेस 25 मिनट और सचखंड एक्सप्रेस 15 मिनट देरी से सिटी स्टेशन पर पहुंची। चंडीगढ़ अमृतसर रद्द रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *