भास्कर न्यूज | लातेहार जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन किट बांटी। यह किट समाज कल्याण विभाग की ओर से दी गई। उपायुक्त ने कहा कि झारखंड सरकार ने आंगनबाड़ी से जुड़े कार्यों को आसान बनाने के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराया है। सेविकाओं को ऑनलाइन काम करने में परेशानी हो रही थी। अब सेंटर खुलने, पोषाहार वितरण और बच्चों की उपस्थिति की फोटो खींचकर सीधे ऑनलाइन भेजने का निर्देश दिया गया है। इससे कामकाज में पारदर्शिता आएगी।उपायुक्त ने कहा कि सभी सेविकाएं अपने कार्यों को समय पर और सही तरीके से पूरा करें। पोषण ट्रैकर एप, टीएचआर के एफआरएस, आधार सीडिंग और लाभुकों की फोटो अपलोड करने जैसे काम तय समय में करें। जिले में कार्यरत 964 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल किट दी गई। मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम समेत आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी। कार्यक्रम में शामिल सेविका व अन्य।