अनूपपुर जिले में बुधवार सुबह किसान और उसकी नौकरानी की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी की हालत गंभीर है। मृतकों सहित घायल महिला को खून से लथपथ ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की है। मृतकों की पहचान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40 वर्ष, निवासी लखनपुर) और सीमा बैगा (25 वर्ष, निवासी डाला डीह, थाना जैतहरी) के रूप में हुई है। राजेंद्र पटेल की पत्नी रूपा पटेल (38 वर्ष, निवासी लखनपुर) गंभीर रूप से घायल है। मृतकों के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। राजेंद्र पटेल और रूपा पटेल पति-पत्नी हैं, जबकि सीमा बैगा उनके यहां काम करती थी। घटना स्थल पर पुलिस टीम मौजूद है और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक मोति उर्र रहमान ने बताया कि दो लोगों की हत्या हुई है और एक महिला गंभीर रूप से घायल है।


