लुधियाना| कांग्रेस के पूर्व युवा अध्यक्ष राजीव राजा को पुलिस ने 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सोमवार को अदालत में जज ने आरोपी का दो दिन का रिमांड दिया गया है। वहीं मामले में एडीसीपी रमनदीप सिंह भुल्लर के ने बताया कि थाना डिवीजन-8 और सीआईए की टीमों ने संयुक्त रूप से जांच करते हुए मैसेज और कॉल रिकॉर्डिंग की जांच करते हुए विभिन्न शहरों से तीन आरोपियों को पकड़ लिया था। पूछताछ करते हुए और कॉल रिकॉर्डिंग की जांच करते हुए पुलिस की टीम राजीव राजा तक पहुंची। क्योंकि आरोपी राजा एक व्यक्ति को धमकी देते हुए पैसे के विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मामले की शुरुआत तब हुई जब मॉल एन्क्लेव निवासी 37 वर्षीय कारोबारी रवीश गुप्ता ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से वॉट्सएप पर कॉल और मैसेज मिल रहे थे।